Tuesday, 17 July 2018

नमकीन खाने की है आदत तो पहले यह जान लीजिए

            नमकीन के लिए इमेज परिणाम
कई बार आपने देखा होगा कि आप चिप्स का एक पैकेट खाते हैं तो थोड़ी देर बाद फिर आपको कुछ नमकीन खाने का मन करने लगता है. अधिकतर लोगों का कहना है कि उन्हें पता नहीं क्यों दिन में कई बार नमकीन चीजें खाने की भूख लगती है. फिजिशियन डॉ. सुमित अग्रवाल के मुताबिक, बार-बार नमक की भूख लगना भी एक समस्या है और इसके पीछे कई कारण होते हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ कारण :
सोडियम लेवल का कम होना
कई बार शरीर में सोडियम की मात्रा भी काफी कम हो जाती है ऐसे में भी लोगों को ज्यादा नमकीन चीजें खाने का मन करने लगता है. कई बार ज्यादा पसीना निकल जाने की वजह से भी शरीर में सोडियम की कमी हो जाती है.
डिहाइड्रेशन होने पर
जब आप डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं तो उससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है तो उसे नियंत्रित करने के लिए नमक लेने की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में आप नमक लेने के बजाय इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर ड्रिंक का सेवन करें.
तनाव
कई बार अधिक तनाव में रहने के कारण भी नमकीन चीजें खाने का मन करने लगता है, क्योंकि जब आप तनाव में होते हैं उस समय शरीर से सोडियम ज्यादा निकलने लगता है. इसलिए उसकी भरपाई करने के लिए आपको नमकीन चीजें खाने की भूख लगती है.
एड्रेनल ग्लैंड में कमी
बार बार नमक खाने की भूख लगने के पीछे, एड्रेनल ग्लैंड का ठीक से काम न कर पाना भी एक कारण हो सकता है. ऐसे में शरीर का एनर्जी लेवल भी बहुत कम हो जाता है. इससे बचने के लिए आप डॉक्टर की सलाह लें.

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...