Tuesday, 17 July 2018

नया 'पंगा' लेने को तैयार हैं क्वीन कंगना

अब किससे नया 'पंगा' लेने को तैयार हैं क्वीन कंगना, इस ख़बर में जानेंअनुप्रिया वर्मा, मुंबई. कंगना रनौत जल्द ही अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा में नज़र आने जा रही हैं. यह खबर तो सामने आ चुकी है. अब नयी खबर यह है कि कंगना रनौत की इस फिल्म का नाम भी तय हो चुका है.जी हां, कंगना की इस फिल्म का ‘पंगा’ होगा. कंगना रनौत ने हाल ही में मेंटल है क्या की शूटिंग पूरी की है. और अब वह जल्द ही अश्विनी की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. हाल ही में अश्विनी और कंगना ने एक दूसरे से मुलाकात भी की थी. खबर है कि इस फिल्म की कहानी कबड्डी की पृष्ठभूमि पर बनने वाली है. यही वजह है कि फिल्म का नाम पंगा रखा गया है. फिल्म की कहानी नार्थ इंडिया के माहौल के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. कंगना इस फिल्म में एक सिंगल वुमेन से शादीशुदा औरत तक का किरदार निभाने जा रही हैं. साथ ही फिल्म में यह दिखाने की कोशिश होगी कि शादी के बाद भी स्पोर्ट्स स्पिरिट को कभी खत्म नहीं करना चाहिए. फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम भी लंबे समय से चल रहा है. इस फिल्म में कंगना के साथ सुमीत व्यास अहम् किरदार में होंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. कंगना की मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झाँसी की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म इसी साल रिलीज होगी. अश्विनी के साथ यह उनकी पहली फिल्म हैमेंटल है क्या की शूटिंग  खत्म करके कंगना मुंबई आयेंगी और मर्णिकर्णिका के कुछ पैच वर्क को पूरा करेंगी और फिर पूरी तरह से वह इसी फिल्म की तैयारी में जुटने वाली हैं. यह पहली बार होगा जब कंगना किसी स्पोर्ट्स फिल्म का हिस्सा बनेंगी. खुद कंगना इस बात से खुश हैं कि वह इस तरह के अलग अलग किरदार निभाने जा रही हैं. अश्विनी की इस फिल्म में कबड्डी के चैंपियंस की प्रोफाइलिंग की जायेगी. कंगना इस फिल्म के क्रोकोडाइल होल्ड और रिस्ट कैच की ट्रेनिंग लेने वाली हैं और अपने फिज़िक में वह पूरी तरह से बदलाव लाने वाली हैं. साथ ही अलग अलग लेवल के कबड्डी प्लेयर्स के साथ भी ट्रेनिंग लेंगी.

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...