Wednesday, 18 July 2018

बहुत जल्द मार्केट से गायब हो गईं ये कारें

                            सुजुकी किजाशी

इंडियन कार मार्केट में हर साल कई कारें लॉन्च की जाती हैं। इनमें कुछ कारें तो बेहद हिट रहती हैं लेकिन कुछ कारें लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो बहुत जल्द ही कार मार्केट से गायब हो गईं।
                             मारुति जेन कार्बन और स्टील

सुजुकी की यह कार भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार थी। इस कार को काफी पावरफुल और लग्जरी बनाया गया था। किजाशी में 2.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 175बीएचपी की पावर जेनरेट करता था। यह कार 2011 में लॉन्च की गई थी लेकिन 2014 के बाद कंपनी ने इस मार्केट में बेचना बंद कर दिया।
 मारुति ने अपनी पुरानी हैचबैक जेन के प्लैटफॉर्म पर ही उसके ये दो वेरियंट 2003 में लॉन्च किए थे। यह दोनों मॉडल ही 3-डोर में थे। यह कार मार्केट से काफी जल्दी गायब हो गई क्यों कि भारत में इसकी बहुत कम यूनिट्स ही बेची थीं।फोर्ड फिएस्टा फेसलिफ्टफोर्ड ने अपनी इस सिडैन का फेसलिफ्ट मॉडल 2014 में लॉन्च किया था। इसकी स्पोर्टी डिजाइन काफी आकर्षक थी लेकिन मार्केट में बेहद कम डिमांट के चलते कंपनी ने एक साल बाद ही इसे अपने लाइनअप से हटा लिया। इस कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...