Thursday, 19 July 2018

दिसंबर अंत तक चीन में रिलीज हो सकती है ‘संजू’,नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार को मिले डिजिटल राइट्स

बॉलीवुड डेस्क. रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म की सफलता से फॉक्स स्टार स्टूडियोज बेहद खुश है। स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह बताते हैं, ‘चाइनीज डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस फिल्म में बड़ी दिलचस्पी दिखाई है।
मुमकिन है कि इस साल के अंत तक इसे चीन में रिलीज किया जाएगा। दरअसल, चाइनीज दर्शकों को इमोशनल फिल्में बहुत पसंद आती हैं। ‘दंगल’ में बाप और बेटियों का इमोशनल रिश्ता था और इस फिल्म ने चीन में इतिहास रचा।

‘संजू’ में बाप-बेटे के रिश्ते की यूनिवर्सल अपील है। लिहाजा वहां के कई डिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ‘संजू’ के डिजिटल राइट्स हॉट स्टार और नेटफ्लिक्स दोनों को ही दिए गए हैं। जल्द ही दोनों अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस करेंगे।

रणबीर की सबसे बड़ी हिट फिल्म : 'संजू' कलेक्शन के लिहाजा से रणबीर की पहली सबसे कामयाब फिल्म है। इससे पहले उनकी 'ये जवानी है दीवानी' (2013) का लाइफटाइम कलेक्शन 112.14 करोड़ और 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) का कलेक्शन 112.14 करोड़ रहा था। बर्फी ने कुल कमाई 106.11 करोड़ रुपए की थी।

दो हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं : 'संजू' की वजह से जुलाई के शुरुआती दो हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। 6 जुलाई को हॉलीवुड की मेगाबजट फिल्म ‘एंट मैन एंड द वैस्प’ रिलीज होनी थी, लेकिन उसे भी टाल दिया गया। इस फिल्म को 13 जुलाई को ‘सूरमा’ के साथ रिलीज किया गया। इस हफ्ते यानी 20 जुलाई को जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...