
लंबे समय से छात्रों की अनिवार्य हाजिरी व्यवस्था को लेकर विरोध झेल रहे जेएनयू प्रशासन ने नया फैसला लिया है। शुक्रवार को 146वीं शैक्षणिक परिषद बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक अब शिक्षकों की हाजिरी भी अनिवार्य होगी।
बैठक में हाजिरी को लेकर एक और नए नियम को मंजूरी दी गई है। इस नियम के मुताबिक सेमेस्टर की शुरुआत में पंजीकरण के दौरान सभी छात्रों को अंडरटेकिंग देना होगा। इसमें छात्र हाजिरी नियम का पालन करने के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। इस दौरान कई और फैसले भी लिए गए। वहीं, बैठक में लिए फैसलों को लेकर छात्र संगठन ने भारी विरोध दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment