Tuesday, 24 July 2018

160km का माइलेज देने वाला इंडिया का पहला स्कूटर


                         160km का माइलेज देने वाला इंडिया का पहला स्कूटर के लिए इमेज परिणाम
गुरुग्राम की स्टार्टअप ऑटो कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो लॉन्च कर दी है। ये पहली ऐसी स्कूटर है जिसमें रिवर्स गियर दिया है। कंपनी के CEO और को-फाउंडर प्रवीण खरब के मुताबिक इस ई-स्कूटर में 2.1 KW की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। जिसके 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है। इस स्कूटर की खास बात ‘जियो फैंसिंग’ फीचर है, जो एक ऐप की मदद से काम करेगा। वहीं, इस स्कूटर को फुल चार्ज करके 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बैटरी से इतने किलोमीटर तक चलने वाला ये इंडिया का पहला स्कूटर भी है।
1 ‘जियो फैंसिंग’ से सेफ चलेगी गाड़ी
ऐसा माना जा रहा है कि इस फीचर की मदद से इस स्कूटर को सेफ रास्ते पर चलाया जा सकता है। दरअसल, जब इस ऐप की मदद से जब स्कूटर को चलाने का दायरा फिक्स कर दिया जाएगा, तब उससे बाहर जाने पर ये ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा। साथ ही, ये फीचर यूजर को इसकी जानकारी भी देगा।
2. 160KM का माइलेज
कंपनी का ऐसा दावा है कि इसे 2 घंटे में फुल चार्ज करके 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। वहीं, इसमें दो बैटरी दी गई हैं। यानी इन दोनों बैटरी को चार्ज करके 160 किलोमीटर तक स्कूटर को चलाया जा सकेगा। इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें लगी 2.1 KW की इलैक्ट्रिक मोटर 100 rpm पर 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी ने इस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 60 से 70 हजार रुपए के करीब होगी।
3. ऐसे होंगे अन्य फीचर्स
फ्लो स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स गियर मिलेगा। हालांकि, ये किस तरह काम करेगा और राइडर के लिए कितना यूजफुल होगा, इस बारे में नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, LED डिजिटल मीटर, LED लाइट्स मिलेंगे। ऐप की मदद से आप इस स्कूटर को ट्रैक भी कर पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...