Thursday, 19 July 2018

एक ऐप इंस्टॉल करके बना सकते हैं स्लो मोशन वीडियो


गैजेट डेस्क. स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर अभी मंहगे एंड्रॉयड डिवाइसेस में ही आता है। हालांकि, प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप्स भी मिल रहे हैं, जो ये दावा करते हैं कि इनका यूज करके स्लो मोशन वीडियो बनाया जा सकता है। लेकिन इनमें से अधिकतर या तो बेकार होते हैं या फिर उनके इस्तेमाल में यूजर्स को दिक्कत हो सकती है।

 -यहां हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके स्लो मोशन वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप का नाम Slow Motion Video FX है। यह ऐप प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।

 फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स-

 स्टेप्स क्या करना होगा
1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Slow Motion Video FX ऐप इंस्टॉल कीजिए।

2 अब ऐप ओपन करने के बाद Slow Motion FX बटन पर क्लिक करना है।

3 अब रिकॉर्ड करने और वीडियो चुनने का दो विकल्प आपके सामने आएगा। अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो रिकॉर्ड मूवी बटन पर क्लिक करें और अगर रिकॉर्ड किए गए वीडियो को स्लो मोशन में बनाना चाहते हैं तो चूज मूवी पर क्लिक करें।

4 मूवी चूज करने के बाद उसे इम्पोर्ट करें। अब ऐप एक शॉर्ट ट्यूटोरियल दिखाएगा। उसे स्किप कर दें।

5 वीडियो इम्पोर्ट होने पर एडिटिंग टाइमलाइन पर दो हिस्सों में डिवाइड हो जाएगी। टाइमलाइन के बीच में तीन डॉट्स दिखाई देंगे। इन डॉट्स को बीच वाली लाइन से ऊपर करने पर स्पीड तेज होगी, जबकि नीचे करने पर वीडियो की स्पीड कम हो जाएगी।

6 इन डॉट्स को ऊपर-नीचे एडजस्ट करके अपने वीडियो की स्पीड कंट्रोल कर लें।

7 फिर स्क्रीन में सबसे ऊपर दांये कोने पर बने सेव आईकन पर क्लिक करके वीडियो सेव कर लें।

8 आपका स्लो मोशन वीडियो बनकर तैयार है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसका यूज कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...