Thursday, 19 July 2018

हाथ में बोर्ड लेकर सड़क पर भीख मांगते थे, आज हैं अमेरिका के मशहूर रेडियो आर्टिस्ट

      टेड विलियम्स के लिए इमेज परिणाम
लाइफस्टाइल डेस्क. टेड विलियम्स की लाइफ में एक समय ऐसा था जब उनके पास कुछ भी नहीं था, खाना और ठिकाना भी नहीं। न कोई डिग्री थी और न ही कोई मदद करने वाला। काम के लिए भीख तक मांगनी पड़ गई थी लेकिन हार नहीं मानी। सिर्फ ईमानदारी, मेहनत और सकारात्मक सोच को अपना हथियार बनाकर जीवन के संघर्ष से जोरआजमाइश जारी रखी और आज अमेरिका के मशहूर रेडियो आर्टिस्ट में इनकी गिनती होती है।
10 प्वाइंट्स : फर्श से अर्श तक का सफर
1-टेड विलियम्स का जन्म न्यूयॉर्क सिटी के ब्रुकलिन में 1957 में हुआ था। वे इसी शहर में बड़े हुए। हाई स्कूल के बाद उन्होंने यूएस आर्मी में दाखिला ले लिया और तीन साल तक अपनी सेवाएं देकर डिस्चार्ज भी हो गए। 14 साल की उम्र में एक स्कूल ट्रिप के दौरान उन्हें अपनी आवाज़ के साथ प्रयोग करने का शौक हुआ।
2-आर्मी छोड़ने के बाद उन्होंने वॉइस एक्टिंग क्लास जाने के बारे में सोचा। तभी उन्हें कोलंबस, ओहियो में एएम सोल स्टेशन पर पार्ट टाइम डीजे का काम मिल गया। इसके बाद उन्होंने शादी की और परिवार के साथ रहने लगे। ऐसा कहा जाता है की विलियम के 9 बच्चे हैं। लेकिन ड्रग्स और शराब की लत ने उनकी हंसती खेलती ज़िंदगी तबाह कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें सड़क पर रहना पड़ा।
3- 20 साल तक उन्होंने अपनी मां को नहीं देखा। टेड को इस बात का दुःख आज भी है। मां बहुत नाराज़ थीं और उन्हें देखना भी नहीं चाहती थीं। टेड को दुःख है कि एक बेटा होने के नाते वे उन्हें गौरवान्वित नहीं कर पाए। पैसों की कमी के चलते वे सड़कों पर भीख मांगा करते थे। नशे की बुरी आदत के कारण उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा।
4-जेल से बाहर आने के बाद टेड विलियम्स ने हाथ में एक बोर्ड लेकर भीख मांगना शुरू किया। बोर्ड पर लिखा था कि मेरी आवाज़ बहुत अच्छी और सुरीली है। वे दिन भर बोर्ड लेकर भीख मांगते और रात को पेट्रोल पम्प के पीछे एक टेंट में सो जाया करते थे। एक दिन एक रिपोर्टर की नजर उस बोर्ड पर पड़ी। उसने टेड की आवाज़ सुनने और उनका इंटरव्यू लेने के बारे में सोचा।
5- रिपोर्टर को उनकी आवाज़ में दम लगा तो उसने टेड का एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में टेड ने कहा की "मैं ना एक्टर बन सकता हूं, ना सिंगर। आवाज़ पर काम किया है क्योंकि आवाज़ अच्छी है। नशे की आदत थी जो अब 2 साल से नहीं है।' टेड की ईमानदारी ने लोगों का दिल जीत लिया।

6-यूट्यूब पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगा और रातों रात ही लाखों लोग उन्हें जानने भी लगे थे। उनकी आवाज़ सुनकर न्यूयॉर्क के एक टीवी चैनल ने टेड विलियम को इंटरव्यू के लिए बुलाया और वे चैनल के लिए चुन भी लिए गए। इसके बाद टेड की आवाज हर जगह छाने लगी।
7- उन्होंने इस चैनल के अलावा भी कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन किए जिसमें नैशनल फुटबॉल लीग, एमएसएनबीसी और कैवेलियर्स जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। 2011 में टेड ने अपने आप को दुनिया के समक्ष साबित कर दिया था। उन्होंने एक रिहैबिलेशन सेंटर पर अपना इलाज भी करवाया। फिर वे लॉस ऐंजिल्स शिफ्ट हो गए और एक शानदार बंगले में रहने लगे।
8- सड़कों पर भीख मांगने वाला अचानक स्टार बन गया था व अमेरिका के जाने-माने लोगों में गिना जाने लगा था। उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता पर एक किताब भी लिखी है "अ गोल्डन वॉइस'। ये कोई आम कहानी नहीं बल्कि ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके जीवन में जीने की कोई उम्मीद और वजह नहीं बची थी। न रहने का ठिकाना था, न खाने का। न कोई डिग्री थी और न ही किसी का सहारा था। लेकिन फिर भी ये व्यक्ति सफल हुआ क्योंकि उसके पास सकारात्म्क सोच थी।
9- किताब के अलावा टेड ने एक टीवी सीरीज पर भी काम शुरू किया जिसका नाम था "सेकंड चांसेस ऐट लाइफ'। टेड आज भी दुनियाभर में मोटिवेशनल स्पीचेस देते हैं और लोगों को प्रोत्साहित करते हैं।
10-आज बड़े-बड़े ब्रैंड्स उनकी आवाज़ मांगते हैं। हाल ही में उन्होंने पेप्सी के नए विज्ञापन के लिए अपनी आवाज़ दी है।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...